इन पर सद्गुरु की छाया है
यह जन्मदिवस शुभ आया है..!!
अनन्तानन्त श्री विभूषित श्री राम सखा सरकार श्री सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज जी के 93 वें जन्मदिवस पर सर्वप्रथम उनके मुख्य समाधि स्थल बहराइच पर पूजा अर्चना सहित वस्त्र अर्पण किया गया तत्पश्चात श्री अयोध्या जी में निकट श्रृंगार घाट श्री रघुनाथ भवन मंदिर में भजन संध्या व भंडारे का आयोजन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज सेवा समिति, बहराइच द्वारा किया गया। समिति के संचालक मंडल के सदस्य श्री शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, श्री भानु प्रताप मिश्र, श्री मती ममता मिश्र, श्री मती वर्षा गुप्ता, अद्वैत शैलवरांश, अद्वैत रसांश उपस्तिथ रहे। साथ ही समिति के अन्य सदस्य श्री निखिल मिश्रा, श्याम मोहन सक्सेना, अमित सक्सेना, दिनेश शुक्ला, श्री छोटे बाबा जी व मोघान्त स्वामी जी सहित अन्य जनपद से भी शिष्य व श्री महाराज जी के प्रेमी जन पधारे।श्री सदगुरुदेव भगवान का प्राकट्योत्सव खूब धूम धाम से मनाया गया। इसी प्रकार श्री सदगुरुदेव भगवान की कृपा बनी रहे और अपने कार्यो में निरंतर हम सभी को लगाए रखें।
Advait Shailvaransh
No comments:
Post a Comment