सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज सेवा समिति, बहराइच( अवध)के तत्वावधान में अनन्तानन्त श्री विभूषित श्री राम सखा सरकार श्री सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज की 11वीं माह की निर्वाण तिथि पर उनकी स्मृति में सामूहिक सुंदरकांड पाठ का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम शहर के अमीनपुर नगरौर, गोण्डा रोड बहराइच स्तिथ श्री सनातन धाम हनुमतपुरम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात श्री महाराज जी को माल्यार्पण करने के पश्चात सुंदरकांड का पाठ शुरू हुआ। श्री सनातन धाम मंदिर के संस्थापक पूज्य श्री विष्णुदेवचार्य जी महाराज के सान्निध्य में कार्यक्रम का मंगलमय आयोजन हुआ। समिति द्वारा संकल्पित विगत 10 माह से कार्यक्रम अनवरत चल रहा था, जिसमे रक्तदान शिविर, जिला अस्पताल में फल वितरण, वृद्धा आश्रम में फल वितरण, बाबा सुंदर सिंह विद्यालय में बच्चों को स्टेशनरी का वितरण सहित आज अंतिम व 11वीं माह की निर्वाण तिथि का कार्यक्रम सुंदरकांड पाठ के रूप में हुआ। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार गुप्ता,श्री श्याम जी गुप्ता, श्री भानू प्रताप मिश्रा, श्री अद्वैत शैलवरांश, अद्वैत रसांश, निखिल मिश्रा,वर्षा गुप्ता, ममता मिश्रा, अनूप मिश्रा सहित अन्य भक्तगण व प्रेमीजन उपस्तिथ रहे।।
ads
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
गुरु पूर्णिमा पर्व 2021
सद्गुरु स्मृति पूर्णिमा के रूप में मनाई गई श्री गुरु पूर्णिमा। गुरु की पूर्णता की है वास्तविक गुरु पूर्णिमा। बहराइच।जनपद में विभिन्न मठों ...
-
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक,भारतरत्न से शुशोभित महामना पंडित श्री मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर उन्हें अपना श्रद्धासुमन अर्प...
-
Photo by Advait Rasansh MOB-9670583050 श्री महाराज जी का जन्म दिनांक 21/11/1925 को बहराइच के वसिष्ठ नगर(बशीरगंज) में हुआ था। उ...
-
गुरुदेव तुम्हारे चरणों में मेरा है शत शत बार नमन..!! अवध भूमि बालार्क क्षेत्र बहराइच के महापुरुष,जन जन में श्री राम नाम की अलख जगाने वाल...
No comments:
Post a Comment