ads

Tuesday, 24 April 2018

श्री सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज जी की प्रथम पुण्यतिथि

अनन्तानन्त श्री विभूषित श्री राम सखा सरकार महाप्रभु विभु श्री सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज जी की प्रथम_पुण्यतिथि के अवसर पर नगर में स्तिथ आश्रम श्री वाल वैरागी विहार में कार्यक्रम आयोजित हुआ।। कार्यक्रम में श्री महाराज जी के द्वारा बताए गए विचारो व उनको अपनी भावांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर श्री सिद्धनाथ पीठ के महंत व महामंडलेश्वर श्री स्वामी रवि गिरी जी, श्री स्वामी विष्णुदेवचार्य जी, स्वामी प्रेमानंद जी, श्री अद्वैत निधि उपासना माता जी, स्वामी साधनानंद जी सहित अन्य संत वृत्त जन पधारे। श्री महाराज जी के शिष्यो का भी उमड़ा जनसैलाब गोण्डा, फैज़ाबाद, बस्ती, गोरखपुर, कानपुर व राज्य के अन्य जनपद से आये लोगो ने कार्यक्रम में अपनी  सहभागिता दर्ज करायी।।




WhatsApp- 9670583050, 9415045033

Tuesday, 3 April 2018

श्री महाराज जी की 11वीं मासिक निर्वाण तिथि पर सुंदरकांड का पाठ सम्पन्न हुआ।





सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज सेवा समिति, बहराइच( अवध)के तत्वावधान में  अनन्तानन्त श्री विभूषित श्री राम सखा सरकार श्री सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज की 11वीं माह की निर्वाण तिथि पर उनकी स्मृति में सामूहिक सुंदरकांड पाठ का  कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम शहर के अमीनपुर नगरौर, गोण्डा रोड बहराइच स्तिथ श्री सनातन धाम हनुमतपुरम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात श्री महाराज जी को माल्यार्पण करने के पश्चात सुंदरकांड का पाठ शुरू हुआ। श्री सनातन धाम मंदिर के संस्थापक पूज्य श्री विष्णुदेवचार्य जी महाराज के सान्निध्य में कार्यक्रम का मंगलमय आयोजन हुआ। समिति द्वारा संकल्पित विगत 10 माह से कार्यक्रम अनवरत चल रहा था, जिसमे रक्तदान शिविर, जिला अस्पताल में फल वितरण, वृद्धा आश्रम में फल वितरण, बाबा सुंदर सिंह विद्यालय में बच्चों को स्टेशनरी का वितरण सहित आज अंतिम व 11वीं माह की निर्वाण तिथि का कार्यक्रम सुंदरकांड पाठ के रूप में हुआ। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार गुप्ता,श्री श्याम जी गुप्ता, श्री भानू प्रताप मिश्रा, श्री अद्वैत शैलवरांश, अद्वैत रसांश, निखिल मिश्रा,वर्षा गुप्ता, ममता मिश्रा, अनूप मिश्रा सहित अन्य भक्तगण व प्रेमीजन उपस्तिथ रहे।।

गुरु पूर्णिमा पर्व 2021

  सद्गुरु स्मृति पूर्णिमा के रूप में मनाई गई श्री गुरु पूर्णिमा। गुरु की पूर्णता की है वास्तविक गुरु पूर्णिमा। बहराइच।जनपद में विभिन्न मठों ...