अनन्तानन्त श्री विभूषित श्री राम सखा सरकार महाप्रभु विभु श्री सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज जी की प्रथम_पुण्यतिथि के अवसर पर नगर में स्तिथ आश्रम श्री वाल वैरागी विहार में कार्यक्रम आयोजित हुआ।। कार्यक्रम में श्री महाराज जी के द्वारा बताए गए विचारो व उनको अपनी भावांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर श्री सिद्धनाथ पीठ के महंत व महामंडलेश्वर श्री स्वामी रवि गिरी जी, श्री स्वामी विष्णुदेवचार्य जी, स्वामी प्रेमानंद जी, श्री अद्वैत निधि उपासना माता जी, स्वामी साधनानंद जी सहित अन्य संत वृत्त जन पधारे। श्री महाराज जी के शिष्यो का भी उमड़ा जनसैलाब गोण्डा, फैज़ाबाद, बस्ती, गोरखपुर, कानपुर व राज्य के अन्य जनपद से आये लोगो ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज करायी।।
WhatsApp- 9670583050, 9415045033