ads

Wednesday, 24 January 2018

श्री अद्वैताचार्य जी महाराज की 9 वीं माह की निर्वाण तिथि पर माघ मेला क्षेत्र प्रयाग में भंडारे का आयोजन

                               








अनंतानंत श्री विभूषित श्री राम सखा सरकार श्री सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज के 9 वीं माह की निर्वाण तिथि पर दिनांक 23 जनवरी दिन मंगलवार को माघ मेला क्षेत्र प्रयाग इलाहाबाद में मेला क्षेत्र में कैम्प लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज सेवा समिति बहराइच (अवध) द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मेले में पधारे संत महात्माओं सहित करीब 350 लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री महाराज जी के कई शिष्यों को उपस्तिथ होने का सौभाग्य मिला । बहराइच, लखनऊ, प्रतापगढ़ व इलाहाबाद के शिष्य सहित अन्य प्रेमीजन उपस्तिथ रहे।
By- Advait Rasansh

No comments:

Post a Comment

गुरु पूर्णिमा पर्व 2021

  सद्गुरु स्मृति पूर्णिमा के रूप में मनाई गई श्री गुरु पूर्णिमा। गुरु की पूर्णता की है वास्तविक गुरु पूर्णिमा। बहराइच।जनपद में विभिन्न मठों ...