ads

Sunday, 24 December 2017

श्री महाराज जी की आठवीं माह की निर्वाण तिथि पर हनुमान बाहुक (सामूहिक पाठ) का कार्यक्रम आयोजित हुआ।


सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज सेवा समिति, बहराइच(अवध) के तत्वावधान में अनंतानंत श्री विभूषित श्री राम सखा सरकार श्री सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज की आठवीं माह की निर्वाण तिथि पर उनकी स्मृति में श्री हनुमान बाहुक के (सामूहिक पाठ) का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम शहर के त्रिमुहानी घाट के निकट स्तिथ हनुमान जी के मंदिर प्रांगड़ में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में हनुमान बाहुक पाठ के साथ ही साथ भजन,कीर्तन व कड़ाह प्रसाद का भी वितरण हुआ। कार्यक्रम में श्री शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, वर्षा गुप्ता,श्री भानू प्रताप मिश्रा, ममता मिश्रा,अद्वैत रसांश,श्याम मोहन सक्सेना,अद्वैत भूषण (अकलू),श्री राधा रमण यज्ञसेनी,श्री अंशुमान यज्ञसेनी, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री श्याम जी गुप्ता,उषा गुप्ता,मुदिता गुप्ता,श्री मुरारी लाल अग्रवाल,माया जालान,श्री गोविंद प्रसाद अग्रवाल,श्री वीरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव,श्री आशीष श्रीवास्तव (सोनू) सहित अद्वैत शैलवरांश 'निजाभ' उपस्तिथ रहे।

By- Advait Rasansh

No comments:

Post a Comment

गुरु पूर्णिमा पर्व 2021

  सद्गुरु स्मृति पूर्णिमा के रूप में मनाई गई श्री गुरु पूर्णिमा। गुरु की पूर्णता की है वास्तविक गुरु पूर्णिमा। बहराइच।जनपद में विभिन्न मठों ...