ads

Sunday, 24 December 2017

श्री महाराज जी की आठवीं माह की निर्वाण तिथि पर हनुमान बाहुक (सामूहिक पाठ) का कार्यक्रम आयोजित हुआ।


सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज सेवा समिति, बहराइच(अवध) के तत्वावधान में अनंतानंत श्री विभूषित श्री राम सखा सरकार श्री सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज की आठवीं माह की निर्वाण तिथि पर उनकी स्मृति में श्री हनुमान बाहुक के (सामूहिक पाठ) का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम शहर के त्रिमुहानी घाट के निकट स्तिथ हनुमान जी के मंदिर प्रांगड़ में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में हनुमान बाहुक पाठ के साथ ही साथ भजन,कीर्तन व कड़ाह प्रसाद का भी वितरण हुआ। कार्यक्रम में श्री शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, वर्षा गुप्ता,श्री भानू प्रताप मिश्रा, ममता मिश्रा,अद्वैत रसांश,श्याम मोहन सक्सेना,अद्वैत भूषण (अकलू),श्री राधा रमण यज्ञसेनी,श्री अंशुमान यज्ञसेनी, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री श्याम जी गुप्ता,उषा गुप्ता,मुदिता गुप्ता,श्री मुरारी लाल अग्रवाल,माया जालान,श्री गोविंद प्रसाद अग्रवाल,श्री वीरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव,श्री आशीष श्रीवास्तव (सोनू) सहित अद्वैत शैलवरांश 'निजाभ' उपस्तिथ रहे।

By- Advait Rasansh

Friday, 1 December 2017

श्री महाराज की जयंती व आज 7वें माह की निर्वाण तिथि पर बच्चों को मिठाइयां, फल, स्टेशनरी सामान का वितरण |




















अनन्तानन्त श्री विभूषित श्री राम सखा सरकार श्री सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज की जयंती व आज 7वें माह की निर्वाण तिथि पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। बाबा सुंदर सिंह मूक बधिर विद्यालय का संचालन कर रहीं श्री मती बलमीत कौर जी की उपस्तिथि में निकट महाराज सिंह इंटर कालेज में श्री महाराज जी के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात बच्चों को मिठाइयां, फल व स्टेशनरी(कापी, पेन,पेंसिल,रबर व स्केल) का वितरण सम्पन्न हुआ। श्री महाराज जी के साहित्यों व सिद्धांतो को समाज मे प्रतिष्ठित करने हेतु आज उनकी जयंती के उपलक्ष्य में "सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज सेवा समिति" की स्थापना हुई और आज का कार्यक्रम समिति के तत्त्वाधान में ही आयोजित हुआ। इस शुभअवसर श्री शैलेन्द्र कुमार गुप्ता,श्री मती वर्षा गुप्ता,श्री भानु प्रताप मिश्रा, श्री राधारमण यज्ञसेनी जी,श्री अंशुमान यज्ञसेनी,श्री श्याम मोहन सक्सेना,श्री अद्वैत रसांश, श्री अनूप मिश्रा,श्री मती ममता मिश्रा,श्री मुरारी लाल अग्रवाल, श्री अद्वैत भूषण (अकलू), श्री अवनीश श्रीवास्तव ,श्री गजानंद अग्रवाल, श्री वृंदा प्रसाद तिवारी,श्री वेद कुमार मिश्रा सहित अद्वैत शैलवरांश "निजाभ" मौजूद रहे।

By- Advait Rasansh

गुरु पूर्णिमा पर्व 2021

  सद्गुरु स्मृति पूर्णिमा के रूप में मनाई गई श्री गुरु पूर्णिमा। गुरु की पूर्णता की है वास्तविक गुरु पूर्णिमा। बहराइच।जनपद में विभिन्न मठों ...