ads

Sunday, 25 July 2021

गुरु पूर्णिमा पर्व 2021


 

सद्गुरु स्मृति पूर्णिमा के रूप में मनाई गई श्री गुरु पूर्णिमा।


गुरु की पूर्णता की है वास्तविक गुरु पूर्णिमा।


बहराइच।जनपद में विभिन्न मठों व मंदिरों सहित गुरु आश्रमो में श्री गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। साथ ही गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कुछ स्थानों पर सामाजिक कार्यक्रम पर विभिन्न संस्थानों व संस्थाओं ने दिया समाज को एक कुशल संदेश।ऐसे ही प्रकल्पों के साथ अपने गुरु के द्वारा बताए गए विचारों व उनके कार्यो को समाज तक पंहुचाने का बीड़ा उठाये हुए है जनपद की सामाजिक व धार्मिक संस्था *सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज सेवा समिति बहराइच*,समिति द्वारा अपने गुरुदेव भगवान अनन्तानन्त श्री विभूति विभूषित श्री राम सखा सरकार श्री सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज की स्मृति में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित किया गया कार्यक्रम।कार्यक्रम का शुभारंभ नानपारा रोड पर स्तिथ श्री सद्गुरुदेव के समाधि स्थल पर गुरु पूजन करने के साथ हुआ व साथ ही सायं काल मे अमीनपुर, नगरौर स्तिथ वृद्धाश्रम में श्री सगुरुदेव की स्मृति में सभी वृद्धजनों को अंगवस्त्र व मिष्ठान का वितरण समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।इस अवसर पर वृद्धाश्रम अधीक्षक दिलीप द्विवेदी व समस्त स्टाफ उपस्तिथ रहे व समिति की ओर से प्रतिनिधि मंडल के सदस्य शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, वर्षा गुप्ता, भानू प्रताप मिश्र, ममता मिश्रा, अद्वैत शैलवरांश, अद्वैत रसांश, श्याम मोहन सक्सेना, अद्वैत भूषण अकलू सहित अन्य लोग उपस्तिथ रहे व विभिन्न समिति के सदस्यों का मिला सहयोग।

🙏💐🌹

गुरु पूर्णिमा पर्व 2021

  सद्गुरु स्मृति पूर्णिमा के रूप में मनाई गई श्री गुरु पूर्णिमा। गुरु की पूर्णता की है वास्तविक गुरु पूर्णिमा। बहराइच।जनपद में विभिन्न मठों ...