ads

Thursday, 2 April 2020

सन्यास दिवस के शुभावसर पर शुरू हुई अन्न सेवा।।







निराश्रित व जरूरतमंद को समिति ओर से दिया गया राशन (किट)।।

बहराइच। नगर बहराइच में धार्मिक व सामाजिक सेवाओं में सक्रिय संस्था सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज सेवा समिति, बहराइच द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित निराश्रित जन व जरूरतमन्दों को सोशल डिस्टनसिंग पालन करते हुए राशन संबंधित सामग्री वितरित की गयी। यह समिति श्री राम सखा सरकार श्री सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज जी को समर्पित संस्था है और उन्ही के सिद्धांतों पर चलते हुए बहराइच के अलावा अन्य तीर्थ क्षेत्रों में उनकी पुण्यस्मृति में कार्यक्रम आयोजित करती है।समिति के संचालक मंडल द्वारा यह बताया गया कि आज दिनांक 2 अप्रैल को श्री सद्गुरुदेव का सन्यास दिवस है जिसके उपलक्ष्य में समित द्वारा राशन वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात कुष्ठ आश्रम में रह रहे गरीबो के साथ ही शहर के अन्य मोहल्ले जैसे सलारगंज,जोशियपुरा,सखैयापुरा व आदि स्थानों पर जरूरतमन्दों को राशन के साथ ही साथ दैनिक उपयोगी वस्तुए भी लोगो मे वितरित की गयी। इस कार्यक्रम की आज प्रारम्भ बेला के अवसर पर समिति के संचालक श्री शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रतिनिधि मंडल के सदस्य श्री भानु प्रताप मिश्रा, अद्वैत शैलवरांश, अद्वैत रसांश, अद्वैत भूषण अकलू व समिति के अन्य सदस्यों में श्याम मोहन सक्सेना,रवि गुप्ता अन्य लोग भी शामिल हुए।यह कार्यक्रम होने के साथ ही समिति के संचालक मंडल द्वारा जनहित में सभी से अपील किया की लॉकडाउन का पालन सभी नगरवासी करें और सरकारों का निर्देश अवश्य पालन करें।

Advait Shailvaransh
9415045033

गुरु पूर्णिमा पर्व 2021

  सद्गुरु स्मृति पूर्णिमा के रूप में मनाई गई श्री गुरु पूर्णिमा। गुरु की पूर्णता की है वास्तविक गुरु पूर्णिमा। बहराइच।जनपद में विभिन्न मठों ...