ads

Wednesday, 17 July 2019

श्री गुरु पूर्णिमा पर्व 2019 के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम


श्री गुरु पूर्णिमा पर्व 2019 के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम।
सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज सेवा समिति बहराइच के तत्वावधान में आयोजित श्री गुरु पूर्णिमा पर्व को सद्गुरु स्मृति पूर्णिमा के रूप में मनाया गया। सद्गुरुदेव भगवान  अनन्तानन्त श्री विभूति विभूषित श्री राम सखा सरकार श्री सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज जी की स्मृति में समिति द्वारा नगर बहराइच में स्तिथ श्री सद्गुरुदेव भगवान की मुख्य समाधि स्थल,श्री बाल वैरागी विहार आश्रम पर गुरु पूजन किया गया तत्पश्चात जिला अस्पताल बहराइच के रक्तदान प्रभाग में रक्तदान का कार्यक्रम व चिल्ड्रेन्स वार्ड में पीड़ित बच्चो को फल का वितरण किया गया। रक्तदान अपने में एक जीवन दान है जो दूसरे व्यक्तियों को एक वरदान स्वरूप है और गुरु पूर्णिमा के शुभावसर पर अपने गुरु के प्रति यह एक सच्ची अभिव्यक्ति के साथ साथ भावांजलि है। कार्यक्रम के इस अवसर पर शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, भानु प्रताप मिश्र, आशीष श्रीवास्तव,अवनीश श्रीवास्तव, अद्वैत शैलवरांश, अद्वैत रसांश, वर्षा गुप्ता, ममता मिश्रा, अनुपम गुप्ता, अद्वैत भूषण अकलू, सुदेश शुक्ला, विद्याविलास पाठक व अन्य रक्तकोष विभाग के लोग उपस्तिथ रहे।

By:- Advait Rasansh

गुरु पूर्णिमा पर्व 2021

  सद्गुरु स्मृति पूर्णिमा के रूप में मनाई गई श्री गुरु पूर्णिमा। गुरु की पूर्णता की है वास्तविक गुरु पूर्णिमा। बहराइच।जनपद में विभिन्न मठों ...