गुरुवर श्री अद्वैताचार्य जी महाराज की स्मृति में मनाया गया श्री गुरु पूर्णिमा पर्व
बालार्क छेत्र बहराइच नगर के आध्यात्मिक जगत के शिखरपुरुष श्री राम सखा सरकार श्री सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज की स्मृति में श्री गुरु पूर्णिमा को "सद्गुरु स्मृति पूर्णिमा" के रूप में मनाया गया। सर्व प्रथम श्री महाराज जी के आश्रम पर गुरु पूजन वन्दन व प्रसाद का वितरण हुआ, तदपुरान्त श्री महाराज जी के सामजिक,धार्मिक कार्यो को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध *सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज सेवा समिति,बहराइच अवध के द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कुष्ठ आश्रम/हॉस्पिटल में भोजन व मिस्ठान का वितरण हुआ व शहर के नगरौर ग्राम में स्तिथ वृद्धा आश्रम में सभी वृद्ध जनों को वस्त्र व प्रसाद का वितरण हुआ। कुछ इस प्रकार श्री महाराज जी के शिष्यों ने श्री गुरू पूर्णिमा का पर्व मनाया। इस कार्यक्रम के अवसर पर समिति के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोग कर रहे व जो निरंतर समिति को एक नए आयाम तक पहुचाने की ओर अग्रसर रहते है ऐसे श्री शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, श्री भानु प्रताप मिश्रा, श्री अद्वैत शैलवरांश, अद्वैत रसांश, श्री मती वर्षा गुप्ता, श्री मती ममता मिश्रा,श्री श्याम मोहन सक्सेना, श्री अनूप श्रीवास्तव, श्री अनूप मिश्रा, श्री अवनीश श्रीवास्तव, श्री अभिव्यंजित श्रीवास्तव, श्री श्याम जी गुप्ता,अद्वैत भूषण अकलू सहित अन्य सदस्य गण व श्री महाराज जी के प्रेमी मौजूद रहे।
अद्वेत शैल्वारंश - 9415045033
अद्वेत रसांश - 9670583050