ads

Wednesday, 20 June 2018

बड़े मंगल के शुभअवसर पर सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज सेवा समिति द्वारा आयोजित हुआ भण्डारा






अनन्तानन्त श्री विभूषित श्री राम सखा सरकार श्री सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज की स्मृति में नगर बहराइच में स्तिथ प्रधान डाकघर निकट पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास प्रसाद स्वरूप पूड़ी सब्जी व हलुआ का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुदेव भगवान व श्री हनुमान जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण करने के पश्चात मंडल डाक अधीक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग सहित अन्य जनमानस ने भी प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में श्री शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, अद्वैत शैलवरांश, वेद कुमार मिश्रा, बी पी मिश्रा, अवनीश श्रीवास्तव, अद्वैत भूषण अकलू, भानु प्रताप मिश्रा, श्री श्याम जी गुप्ता, अद्वैत रसांश, दिनेश शुक्ला, राघवेंद्र निगम, लाडला शुक्ला, दिनेश सिंह सहित अन्य डाक विभाग के कर्मचारी व समिति के सदस्य उपस्तिथ रहे।

By - Advait Shailvaransh

9415045033

गुरु पूर्णिमा पर्व 2021

  सद्गुरु स्मृति पूर्णिमा के रूप में मनाई गई श्री गुरु पूर्णिमा। गुरु की पूर्णता की है वास्तविक गुरु पूर्णिमा। बहराइच।जनपद में विभिन्न मठों ...