अनन्तानन्त श्री विभूषित श्री राम सखा सरकार श्री सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज की 10वीं माह की निर्वाण तिथि पर उनकी स्मृति में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम शहर के अमीनपुर नगरौर, गोण्डा रोड बहराइच स्तिथ वृद्धाश्रम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज सेवा समिति, बहराइच (अवध) द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात श्री महाराज जी को माल्यार्पण करने के पश्चात सभी वृद्धजनों को पात्र सहित फल व मिस्ठान का वितरण हुआ। कार्यक्रम में वृद्धाश्रम के मैनेजर श्री दिलीप जी, श्री शैलेन्द्र कुमार गुप्ता जी, श्री मती वर्षा गुप्ता, श्री अद्वैत रसांश, श्री अनूप मिश्रा, श्री वैजनाथ सिंह सहित अद्वैत शैलवरांश मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन श्री महाराज जी को भावरूपी श्रधंजलि अर्पित कर सम्पन्न हुआ।
By-Advait Rasansh
9670583050, 9415045033