गुरुदेव तुम्हारे चरणों में मेरा है शत शत बार नमन..!!
अवध भूमि बालार्क क्षेत्र बहराइच के महापुरुष,जन जन में श्री राम नाम की अलख जगाने वाले ऐसे परम सन्त सदगुरुदेव भगवान श्री राम सखा सरकार श्री सद् श्री अद्वैताचार्य जी महाराज के अवतरण दिवस पर उनके श्री चरणों मे कोटिशः नमन।।
मेरे सदगुरुदेव भगवान आप की यशकीर्ति ऐसे ही बढ़ती रहे। आपका शुभाशीष हम सभी भक्तों और शिष्यों पर सदैव बना रहे। आपके पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए हम सभी शिष्य आपकी निकटता को प्राप्त होते रहे।
ऐसी शुभकामना के साथ..
आपके प्रिय शिष्य व नाती
अद्वैत शैलवरांश 'निजाभ'
अद्वैत रसांश 'समाभ'